यह रिपोर्ट आज के ग्रामीण भारत के हालातों और हकीकतों का एक संक्षिप्त ब्यौरा पेश करने की एक कोशिश है। इसमें उन नीतियों और रुझानों पर ख़ास ध्यान दिया गया है जो गाँव-देहात की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण की मौजूदा दशा के लिए ज़िम्मेदार हैं। इस रिपोर्ट में हमने ग्रामीण भारत के सामने खड़ी समस्याओं और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए विकल्प के तौर पर कुछ विचार, नीति और उपाय भी सुझाए हैं। हम उम्मीद करते हैं ये विचार और सुझाव इस संकट से जुड़े सभी लोगों और सस्थाओं – किसान संगठन और गैर-सरकारी संस्थाएं, किसान, ग्रामीण नागरिक, चुने हुए प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सदस्य, नीति-निर्माता, पढ़ने और पढ़ाने वाले और आम जनता के बीच एक गंभीर संवाद की शुरुआत करेंगे। ग्रामीण रोज़गार की तबाही, प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी और ग्रामीण नागरिकों की गरीबी का कारण बन चुकी गलत सोच और उससे निकने वाली नीतियों पर तुरंत लगाम लगाने की ज़रुरत है। इस रिपोर्ट में उठाये गए ज़रूरी सवाल और सुझाए गए उपाय और विकल्प एक नई दिशा की ओर इशारा करती है।

रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Hindi_NRAS_भारत-में-खेती-और-गाँव-देहात-का-हाल_State-of-Rural-and-Agrarian-India-Report-2020